एमपी में दीपावली की आतिशबाजी:सुबह से लोगों ने की खरीदारी, शाम होते ही फोड़ने लगे पटाखे, जबलपुर में बारिश की बाधा

मध्य प्रदेश दिवाली के उल्लास में सराबोर है। शाम होते ही शहर का आसमान आतिशबाजी से गूंजने लगा। राजधानी के नए और पुराने शहर में लोगों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। दूसरी ओर दिवाली के रात जबलपुर में तेज बारिश हो गई, जिससे बारिश ने लोगों की दिवाली की तैयारियों में बाधा पहुंचा दी। रात तक बारिश और बूंदाबांदी जारी रही। लोगों ने बारिश के बीच ही आतिशबाजी की।

राजधानी में दिन में ही ज्वेलरी, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों में जमकर खरीदारी होती रही। मिठाई की दुकानों पर ‘घी के लड्डू’ और ‘केसर बर्फी’ की सबसे अधिक डिमांड रही।

सभी बड़े शहरों में सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्शन की व्यवस्था की है, ताकि पूजा के बाद बाजारों में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के सभी शहरों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आपात स्थिति से निपटने के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं।

जबलपुर में तेज बारिश ने दिवाली में व्यवधान पैदा किया है। लोगों ने सुबह से ही जो तैयारियां की थीं रात को धरी की धरी रह गई। रात तक तेज बारिश से लोगों का उत्साह कम हो गया। तेज बारिश के बाद तेज बादल की गर्जना के चलते पूरा शहर अंधकारमय हो गया है। करीब 20 मिनट से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बिजली चली गई।

7:13 से 9:12 तक लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय दिवाली पूजन के लिए भोपाल के पंचांगकार पं. विनोद गौतम ने शुभ मुहूर्त बताए हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी-गणेश पूजन का मुख्य काल प्रदोष काल माना जाता है। जिसमें स्थिर लग्न की प्रधानता होती है। इस बार वृष, सिंह और कुंभ लग्न दीपावली पूजन के लिए विशेष रूप से शुभ बताए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *