थार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत:भोपाल में दिवाली की रात हादसे में दो घायल, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की
भोपाल में दिवाली की रात लाल रंग की थार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, दो गंभीर हैं। घायलों को भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला ईंटखेड़ी का है। मृतकों की पहचान अब्दुल मुख्तार और अब्दुल गनी के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद थार का ड्राइवर साथ में चल रही जीप में बैठकर साथियों के साथ भाग निकला।
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने थार में तोड़फोड़ कर दी।
देर रात तक मॉर्चुरी के बाहर लगी रही भीड़ पुलिस ने बताया कि थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंपे जाएंगे।
मृतकों के परिजन ने रात में ही पोस्टमॉर्टम कर शव सौंपने की मांग की। इस बात को लेकर देर रात तक गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी के बाहर भीड़ लगी रही।