शहीर शेख ने शादी के 5 साल बाद शेयर कीं वेडिंग की तस्वीरें तो खुला एक बड़ा राज, फैंस भी रह गए हैरान
पॉपुलर टीवी एक्टर शहीर शेख बहुत ही पर्सनल किस्म के इंसान हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को एकदम निजी रखते हैं। उनकी पत्नी रुचिका कपूर भी ऐसी ही हैं। कपल ने साल 2020 में शादी की थी, और दो बेटियों के पैरेंट्स भी बन चुके हैं, पर उन्होंने कभी अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं। अब शादी के पांच साल बाद शहीर शेख ने रुचिका संग शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन्हें देख फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
दरअसल, शहीर शेख ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शादी की तस्वीरों को भी जोड़ा। साथ में रुचिका के बचपन की तस्वीरें और बेटियों की झलक भी दिखाई। यह पहली बार था, जब शहीर की बेटियों का चेहरा देखने को मिला। मालूम हो कि जब शहीर शेख और रुचिका ने 2020 में शादी की थी, तो तब उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन अब जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनसे पता चलता है कि शहीर और रुचिका ने दो तरह से शादी की थी।
20 अक्टूबर को थी शहीर शेख और रुचिका की 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी
सोमवार, 20 अक्टूबर को दिवाली थी और उसी दिन शहीर शेख-रुचिका की पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी भी। इस खास मौके पर शहीर शेख ने एक रील शेयर की, जिसमें शादी से लेकर प्रेग्नेंसी, बच्चे और यहां तक कि रुचिका के बचपन की झलकियां भी दिखाईं।
दो तरह से हुई थी शहीर शेख और रुचिका की शादी, तस्वीरों से खुला राज
शादी की तस्वीरों से पता चला कि शहीर और रुचिका की शादी दो तरह से हुई थी। उनकी शादी की दो सेरिमनी हुई थीं। एक सेरिमनी साउथ इंडियन स्टाइल की थी, और दूसरी सेरिमनी मुस्लिम रीति-रिवाजों वाली थी। फैंस ने कपल के साथ उनकी बच्चियों पर खूब प्यार लुटाया और इसे दिवाली का बेस्ट गिफ्ट बताया। एक फैन ने लिखा, ‘और अब तक मैं सोच रहा था कि उन्होंने सिर्फ कोर्ट मैरिज की है और कोई और जश्न नहीं, इसलिए कोई तस्वीरें नहीं।’ एक ने लिखा, ‘ओएमजी, शहीर शेख ने फाइनली अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं।
शहीर शेख और रचिका की बेटियां
शहीर शेख और रुचिका कपूर ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 2020 में शादी की थी, और तब कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर की थीं। साल 2021 में शहीर पहली बेटी अनाया के पिता बने और 2023 में दूसरी बेटी कुदरत का जन्म हुआ।