चम्मच धोने पर हुई लड़ाई तो गौरव खन्ना पर चढ़े सभी घरवाले, एक्टर ने कर दी सबकी धुलाई

‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड में एक बार तगड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी। इस बार तांडव चम्मचों पर होगा। गौरव खन्ना चम्मच नहीं धोते और ऐसे ही छोड़ देते हैं। इसी पर घर में कोहराम मच जाएगा। सभी घरवाले एक साथ गौरव पर चढ़ जाएंगे। मेकर्स ने गौरव और घरवालों के बीच हुई लड़ाई की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

21 अक्टूबर के ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो में दिखाया गया है कि कुनिका सबसे पहले गौरव की ड्यूटी पर सवाल उठाती हैं। वह गौरव से पूछती हैं, ’10 चम्मच आपने छोड़ दिए वहां पर क्यों?’ फिर नीलम भी बीच में कूद पड़ती हैं और गौरव से बोलती हैं, ‘चम्मच धोना पड़ेगा नहीं तो बर्तन मत करिए।’

गौरव ने नहीं धोईं चम्मच तो बिफरे घरवाले, एक्टर ने सबको दिया जवाब

गौरव को गुस्सा आ जाता है, और वह बोलते हैं, ‘क्यों धोना पड़ेगा? तब बसीर कहते हैं कि गौरव को बर्तन की ड्यूटी से बाहर कर दो। दूसरे संभाल लेंगे। गौरव बोलते हैं, ‘हां, हां तू डिसाइड करेगा। बसीर बोलते हैं, ‘जैसे कलेक्टिवली आपको ड्यूटी दी गई थी, वैसे ही कलेक्टिवली आपको निकालेंगे भी।’ फिर बीच में अमल आ जाते हैं और गौरव से कहते हैं कि एक आदमी का आप सुनते नहीं हो, फिर चार को आना पड़ता है। यह सुनकर गौरव बोलते हैं, ‘चार आएं पांच आएं, जो गलत है वो गलत है। तुम लोग जितने बनाकर बोलोगे, एक फर्क नहीं पड़ता।

गौरव का नया रूप देख फैंस बोले- ये है विनर वाला प्रोमो

गौरव का यह नया रूप देख फैंस भी फिदा हो गए और वह एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। एक ने X पर लिखा है, ‘गौरव ने सारे चमचों की धुलाई कर दी।’ एक और ट्वीट है, ‘इसके कहते हैं विनर वाला प्रोमो’। एक और कमेंट है, ‘क्या जीके (गौरव खन्ना) बिग बॉस 19 जीतने वाला है?मेकर्स ने एक और प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक और फरहाना की दोस्ती को देख गौरव अशनूर की खिंचाई करने लगते हैं। इसमें कुनिका, प्रणित और मृदुल भी शामिल हो जाते हैं और खूब मस्ती करते हैं। वहीं, इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल और बसीर का नाम शामिल है। दिवाली के कारण इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं हुआ था। हालांकि, चर्चा है कि मिड वीक एविक्शन हो सकता है। देखना यह होगा कि इन चार में से किसका पत्ता कटेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *