‘अगर सलमान का कोई बेटा होता तो…’ शाहरुख ने कही बड़ी बात, सलमान बोले- मैं चाहता हूं कि आर्यन कैमरे के सामने आएं

सऊदी अरब के रियाद में जॉय फोरम कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान , सलमान खान और आमिर खान तीनों एक प्लेटफॉर्म पर एकसाथ दिखे। यकीनन बॉलीवुड के तीन दिग्गजों का एकसाथ यूं दिखना किसी सेलिब्रेशन जैसा रहा। इन सितारों ने यहां अपनी दशकों पुरानी दोस्ती, करियर और अपनी फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें कीं। सलमान खान ने शाहरुख के बेटे आर्यन की भी तारीफ की और बताया कि उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कितनी सफल रही।

इसी इवेंट से सामने आए ‘एक्स’ पर मौजूद एक वीडियो क्लिप में सलमान कहते दिख रहे हैं, ‘आर्यन ने एक वेब शो, द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड बनाया और ये वाकई बहुत शानदार है। तो अब उसकी परवरिश भी वैसी ही रही होगी। वो नहीं चाहता लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कैमरे के सामने आए, एक बेहद गंभीर पिता …और जैसा कि मैंने पहले भी कहा, अगर आर्यन उनकी जगह लेता है तो आर्यन ही एकमात्र शख्स होगा जिसे लेकर वो खुश होंगे।’

‘या अगर सलमान का कोई बेटा होता! तो…’

शाहरुख ने हंसते हुए कहा, ‘या अगर सलमान का कोई बेटा होता! तो मैं चाहता कि वो इतिहास का सबसे बड़ा सितारा बनता। इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन जैसा सलमान ने कहा- आजकल सभी युवा वीडियो के बारे में बहुत तेज हो गए हैं और इससे आर्यन को बहुत मदद मिली है।’

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी

बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर व्यंग्य की तरह है। इस शो में बॉलीवुड के भीतर चलने वाले पावर स्ट्रगल, बाहरी लोगों के सामने आने वाली चुनौतियां, फिल्मी सितारों के हालात जैसे चीजों को बखूबी दर्शाया गया है। इसमें लक्ष्य और सहर बंबा लीड रोल में हैं। साथ ही अन्या सिंह, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पाहवा भी लीड रोल में हैं। शो को रिलीज के बाद पॉजिटिव रिव्यू मिले जिसमें इसके शार्प राइटिंग , एक्टिंग और कैमियो की खूब तारीफ की गई। आर्यन खान द्वारा निर्देशित, यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए मौजूद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *