कैच नहीं ये बवाल है… टोनी डी जोरजी ने तो गजब कर दिया, बाबर आजम का मुंह लटका
रावलपिंडी: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने मैच के पहले दिन अच्छी बैटिंग की लेकिन बाबर के बल्ले से एक बार फिर रन नहीं निकला।
टोनी डी जोरजी ने लपका अद्भुत कैच
बाबर आजम की पारी का अंत टोनी डी जोरजी के बेहतरीन कैच की वजह से हुआ। केशव महाराज की गेंद पर बाबर ने डिफेंस किया। सिली पॉइंट पर डी जोरजी फील्डिंग कर रहे थे। गेंद थोड़ी देर के लिए हवा में रही। जोरजी ने अपनी दाहिनी तरफ डाइव मारकर गेंद को जमीन के करीब एक हाथ से लपक लिया। बाबर आजम ने अपनी पारी में 22 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए
2022 के बाद टेस्ट में शतक नहीं
2022 के अंत तक बाबर आजम का टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार था। उनका बैटिंग औसत 49.25 का था। उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 3,645 रन बनाए थे। हालांकि, उसके बाद के 16 मैचों में 28.2 की औसत से केवल 846 रन ही बना पाए हैं। इससे उनका करियर औसत घटकर 42.31 रह गया है। भारत ने दिसंबर 2022 में टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था। पिछले साल उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।