जैकी श्रॉफ ने छुए फराह खान के कुक दिलीप के पैर, पर इस बात से लगी मिर्ची, बोले- कान के नीचे बजाऊंगा

फराह खान और दिलीप की मस्ती के फैंस इस कदर दीवाने हैं कि वो उनके व्लॉग के इंतजार में रहते हैं। अब नया व्लॉग आ चुका है, जो बहुत ही मजेदार है। फराह हाल ही दिलीप को लेकर जैकी श्रॉफ के फार्महाउस पर पहुंचीं। दिलीप के साथ जैकी श्रॉफ ने खूब मस्ती की। जैकी ने पहले तो दिलीप के पैर छुए और फिर उसकी एक बात सुनकर कहा कि कान के नीचे एक लगाऊंगा।

फराह ने व्लॉग में जैकी श्रॉफ के शानदार फार्महाउस का नजारा दिखाया। जब वह और दिलीप वहां पहुंचे, तो जैकी श्रॉफ जकूज़ी में थे। फराह ने यह देखते ही दिलीप से कहा कि अब तू इनके पैर कैसे छुएगा? जैकी ने मना कर दिया और दिलीप से कहा कि मेरे पैर मत छू। फराह के पैर छू, बहुत आशीर्वाद मिलेगा। ये तेरे को चमका रही है।

जैकी श्रॉफ ने छुए दिलीप के पैर, हैरान रह गए वो और फराह

यह सुनकर फराह ने कहा, ‘इन्होंने (जैकी श्रॉफ) ने मुझे चमकाया और अब मैं तुझे चमका रही हूं।’ जैकी ने यह सुनते ही कहा कि फराह को उन्होंने नहीं बल्कि उनके टैलेंट ने चमकाया। इसके बाद जैकी तुरंत ही दिलीप के पैर छू लेते हैं। इससे फराह और दिलीप हैरान रह जाते हैं और फिर जोर से हंसते हैं

दिलीप ने जैकी से कहा- दादा मुझे भी ऐसी लुंगी पहनना है

बाद में जब जैकी ने लुंगी पहन ली, तो दिलीप उनके पैर छूने गए, लेकिन जैकी ने उन्हें रोक दिया और ऐसे नाटक करने लगे जैसे कबड्डी खेल रहे हों। यह देख फराह ने दिलीप से कहा- ये क्या कर रहे हो? वहीं जैकी, दिलीप को देख बार-बार ‘कबड्डी कबड्डी’ कह रहे थे। दिलीप ने फिर कहा कि उसे भी जैकी दादा की तरह लुंगी पहननी है। वह बोला, ‘दादा मुझे भी ऐसी लुंगी पहनना है।’ फराह ने मजाक में जैकी श्रॉफ से कहा कि अपनी मत देना, दूसरी देना।

दिलीप के इस कमेंट पर बोले जैकी- कान के नीचे बजाऊंगा

जैकी श्रॉफ फिर दिलीप के लिए दूसरी लुंगी लेकर आए और उसे पहनाने में मदद की। लुंगी पहनते वक्त दिलीप ने फराह से पूछा कि क्या वह अपनी पैंट उतारकर लुंगी पहने। यह सुनकर जैकी ने मजाक में दिलीप से कहा-फराह जी के सामने… कान के नीचे बजाऊंगा ऐसी बातें करेगा तो।’

दिलीप की पॉपुलैरिटी के साथ बढ़ी सैलरी

दिलीप की बात करें, तो उसकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ चुकी है। फराह के व्लॉग्स के जरिए वह स्टार बन चुका है। फराह के व्लॉग्स पर लाखों व्यूज आ रहे हैं और तगड़ी कमाई हो रही है, तो उन्होंने दिलीप की भी सैलरी बढ़ा दी है। दिलीप ने खुद एक व्लॉग में यह बात बताई और कहा था कि वह बहुत खुश है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *