सामंथा रुथ प्रभु की दिवाली तस्‍वीरों ने बढ़ाई सनसनी, राज निदिमोरु संग मनाया त्‍योहार, फैंस चहके- रिश्‍ता पक्‍का!

दिवाली के मौके पर जहां सोशल मीडिया सेलेब्‍स के सेलिब्रेशन की तस्‍वीरों से पटा पड़ा है, वहीं साउथ सिनेमा की एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की दीपावाली
की तस्‍वीरों का देख फैंस और यूजर्स की भौंह तन गई है। सामंथा ने इंस्‍टाग्राम पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए 20 तस्‍वीरें शेयर की हैं, खास बात यह है कि उन्‍होंने दोपोत्‍सव का यह त्‍योहार कथ‍ित बॉयफ्रेंड और फिल्‍ममेकर राज निदिमोरु की फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है। ‘द फैमिली मैन’ के क्रिएटर राज और सामंथा का रिश्‍ता बीते कुछ समय से लगातार चर्चाओं में है। इसको लेकर खूब किरकिरी भी हुई है, क्‍योंकि राज पहले से शादीशुदा हैं। हालांकि, वह पत्‍नी श्यामली डे से अलग रह रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभु ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उनमें दीप और रंग-बिरंगे लाइट्स की चमक है। पटाखों की धमक है। राज निदिमोरु हैं। परिवार है और पेट डॉग्‍स हैं। ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘अब तो रिश्‍ता पक्‍का समझें।’ एक अन्‍य फैन ने लिखा है, ‘हर किसी को खुश रहने का हक है।’

सामंथा के चेहरे पर खुशी देख फैंस भी चहके

दिवाली की तस्‍वीरों में सामंथा हरे रंग के पारंपरिक कपड़ों में काफी खुश नजर आ रही हैं। नागा चैतन्‍य से तलाक के बाद एक्‍ट्रेस के चेहरे पर खुशी देख फैंस उनकी बलाएं ले रहे हैं। राज और सामंथा के रिश्‍ते को लेकर लंबे समय से अफवाहों का दौर चल रहा है। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्‍ते पर खुलकर कोई बात नहीं की है, लेकिन दिवाली की इन तस्‍वीरों में दोनों को परिवार के साथ देखा जा रहा है।

जिम के बाहर दिखे थे साथ, दुबई वाले वीडियो में वो हाथ

तस्‍वीरों में सामंथा फुलझड़ियां जलाते दिख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह अपने दो कुत्तों के साथ पोज दे रही हैं। कई सोलो शॉट्स वाली तस्‍वीरें भी हैं। अभी कुछ हफ्ते पहले ही, राज और सामंथा को मुंबई के एक जिम से साथ निकलते हुए देखा गया था। उससे कुछ हफ्ते पहले, सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी दुबई यात्रा की तस्‍वीरें और वीडियोज भी शेयर किए थे। इनमें से एक क्लिप में वह एक आदमी का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद अनुमान लगाया गया कि यह राज ही हैं।

‘द फैमिली मैन 2’ के सेट पर सामंथा और राज की बढ़ी नजदीकियां

सामंथा ने इसके साथ ही एक ‘नई शुरुआत’ को लेकर भी पोस्‍ट किया था। उनका यह पोस्‍ट दशहरा के मौके पर आया था। तब उन्‍होंने अपने लिए नए घर की खरीदने की घोषणा की थी। इस जोड़े के बीच बढ़ती नजदीकियों की अफवाहों के बीच बीते कुछ महीनों में राज की पत्‍नी श्यामली डे ने कई बार क्रिप्‍ट‍िक पोस्‍ट भी किया है। सामंथा ने राज और डीके की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में काम किया है। समझा जा रहा है कि दोनों के बीच इसी सीरीज की शूटिंग के द‍िनों में नजदीकियां बढ़ी हैं।

नागा चैतन्‍य ने तलाक के बाद शोभ‍िता से की शादी

सामंथा की शादी पहले नागार्जुन के बेटे और एक्‍टर नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। नागा ने बाद में 2022 में शोभ‍िता धुलिपाला से शादी की। वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा की पिछली कुछ फिल्‍में लगातार फ्लॉप हुई हैं। वह इन दिनों ‘मां इंति बंगाराम’ और ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ की शूटिंग कर रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *