शिवराज सिंह को वेबसाइट से भेजें शिकायत और सुझाव:केन्द्रीय मंत्री बोले- यह भी “मामा के घर” जैसा ठिकाना, अब संपर्क और आसान होगा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक कोई भी समस्या की शिकायत और सुझाव भेजने के लिए लोग सीधे उनसे जुड़ सकेंगे। दीवाली के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने एक नई शुरुआत की है। अब शिवराज सिंह चौहान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आम लोग सीधे संवाद कर सकेंगे।
‘वेबसाइट मामा के घर जैसा आत्मीय ठिकाना’
शिवराज ने दीवाली की बधाई देते हुए कहा- मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि मैं हर माध्यम से जुड़ सकूं। आपसे संवाद कर सकूं। आज दीपावली के शुभ अवसर पर अब संवाद के लिए हम एक नया माध्यम शुरू कर रहे हैं और वो है हमारी वेबसाइट https://www.shivrajsinghchouhan.co.in/ …………..। यह सिर्फ एक वेबसाइट नहीं, बल्कि यह ‘मामा के घर’ जैसा आत्मीय ठिकाना है।
वेबसाइट पर विभाग की योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी
शिवराज ने कहा- वेबसाइट पर आपको मेरे व्यक्तिगत जीवन, राजनीतिक यात्रा सहित और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। मध्यप्रदेश के ‘बीमारू से विकसित’ बनाने कहानी के साथ ही कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं के बारे में भी जान सकेंगे। मुलाकात की फोटो भी आसानी से मिलेंगी वेबसाइट के माध्यम से कोई सुझाव देना हो या मेरे साथ वृक्षारोपण करना हो, महत्वपूर्ण खबरें, प्रेस रिलीज, फोटो, वीडियो प्राप्त करना हो, इससे अब संपर्क और भी आसान हो जाएगा। बस एक क्लिक की जरूरत है और मैं आपसे जुड़ जाऊंगा। आइये, सेवा और संवाद के इस सेतु से जुड़ें।