कभी ये कप्तान, कभी वो… पाकिस्तान में दो साल से चल रहा कप्तानी का तमाशा, पूरी टाइमलाइन
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर कप्तानी में बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाजी शाहीन अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वह मोहम्मद रिजवान की जगह लेंगे, जिन्हें पद से हटा दिया गया है। 2023 विश्व कप तक तीनों ही फॉर्मेट में बाबर आजम टीम के कप्तान थे। उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद कप्तानी में शुरू हुआ बदलाव अभी तक जारी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो साल में कब-कब कप्तान बदलें, पूरा टाइमलाइन
नवंबर 2023- बाबर आजम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
अक्टूबर 2024- मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 इंटरनेशनल के साथ वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त किया।
मार्च 2025- बल्ले से फेल रहने की वजह से मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह सलमान अली आगा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली।
अक्टूबर 2025- मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया है। पीसीबी की तरफ से इसका कोई कारण नहीं बनाया गया।
अक्टूबर 2025- टी20 की कप्तानी से भगाए जा चुके शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
सलमान अली आगा को भी हटाने की बात
सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन लचर रहा। टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों में हार मिली। अन्य मुकाबलों में भी पाकिस्तान जैसे तैसे जीत हासिल कर पाया था। सलमान कप्तानी के साथ ही बल्ले से पूरी तरह फेल रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सलमान से पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है।