विश्व कप से शुरू हुआ सिलसिला अब भी जारी, कप्तान बदलने के बाद भी नहीं बदली किस्मत, भारत के साथ 16वीं बार हुआ हादसा

पर्थ: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में बैटिंग करेगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह भारत का पहला वनडे है। चयनकर्ताओं ने सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी थीी।

वनडे में लगातार 16वां टॉस हारे

भारतीय टीम के लिए टॉस में लक अच्छा नहीं चल रहा है। जनवरी से इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस हारने का शुरू हुआ सिलसिला एशिया कप में जाकर टूटा है। हालांकि वनडे क्रिकेट में अभी भी टॉस हारने का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम ने वनडे में आखिरी टॉस 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में जीता था। उसके बाद से टीम ने 16 मैच खेले हैं और एक में भी टॉस पक्ष में नहीं गिरा।

भारतीय टीम ने एक भी टॉस नहीं जीतने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वी किया था। हालांकि पिछले साल भारत को श्रीलंका में खेली गई एकमात्र वनडे सीरीज में हार मिली थी। विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका में भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में तीन वनडे मैच खेले थे। उस सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली थी

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *