दुनिया के इस बड़े रईस पर फूटा ‘दिवाली बम’, कितनी रह गई नेटवर्थ

नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के शेयरों में सोमवार को करीब 5 फीसदी गिरावट आई। इससे कंपनी के फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 14 अरब डॉलर यानी करीब 12,33,09,48,00,000 रुपये की गिरावट आई। हालांकि इस गिरावट के बावजूद एलिसन इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल उनकी नेटवर्थ में 144 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 336 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

इस बीच दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 7 की नेटवर्थ में सोमवार को तेजी रही। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 5.8 अरब डॉलर की तेजी रही। वह 461 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 28.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। फेसबुक की फाउंडर मार्क जकरबर्ग ($258 अरब) तीसरे, जेफ बेजोस ($240 अरब) चौथे, लैरी पेज ($224 अरब) पांचवें, सर्गेई ब्रिन ($209 अरब) छठे, बर्नार्ड अरनॉल्ट ($196 अरब) सातवें, स्टीब बाल्मर ($178 अरब) आठवें, जेंसन हुआंग ($159 अरब) नौवें और माइकल डेल ($258 अरब) दसवें नंबर पर हैं।

अंबानी-अडानी का हाल

इस लिस्ट में भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 104 अरब डॉलर के साथ 18वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में इस साल 13.3 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 93.6 अरब डॉलर के साथ 20वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 14.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह एशिया में अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *