टॉमहॉक मिसाइलों पर यूक्रेन को झटका, डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से लौटाया ‘खाली हाथ’
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड से वाइट हाउस में मिले यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमीर जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइलों के मामले पर झटका लगा है। ट्रंप ने फिलहाल यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली नहीं देने की बात कही है। हालांकि कुछ समय पहले ट्रंप ने यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने की मंशा दिखाई थी। इससे जेलेंस्की खुश थे लेकिन वाइट हाउस की मुलाकात के बाद यूक्रेनी नेता इस मुद्दे पर खाली हाथ लौटे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देना अभी जल्दबाजी होगी। वाइट हाउस में जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अमेरिका टॉमहॉक मिसाइलों के बारे में सोचे बिना ह युद्ध खत्म कर पाएगा। ट्रंप ने जल्दी ही रूस के साथ शांति स्थापित करने की उम्मीद जताई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देना अभी जल्दबाजी होगी। वाइट हाउस में जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अमेरिका टॉमहॉक मिसाइलों के बारे में सोचे बिना ही युद्ध खत्म कर पाएगा। ट्रंप ने जल्दी ही रूस के साथ शांति स्थापित करने की उम्मीद जताई है।