वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भांगड़ में पुलिस वाहन जलाए

पश्चिम बंगाल में सोमवार 14 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़की है. दक्षिण 24 परगणा के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ किया. इस इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बैरमपुर में जाम और लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से वक्फ कानून के विरोध में हो रहा हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में शुक्रवार को इससे पहले ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे और बैरमपुर में सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था.

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के मोहम्मद सलीम
मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल के सीपीआई (एम) राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, "काफी मशक्कत के बाद मैं उस जगह पर पहुंच पाया, जहां सारी हिंसा हुई और लोग मारे गए. वहां पुलिस मौजूद नहीं थी. गांव वालों के बार-बार अनुरोध के बावजूद पुलिस ने दंगाइयों को उत्पात मचाने दिया. पूरा गांव जला दिया गया, तबाह कर दिया गया, लूट लिया गया और वहां कोई पुलिस या दमकल की गाड़ी नहीं थी."

मालदा राहत शिविर पहुँचे सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मालदा के एक स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया, जहां वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में कथित हमलों के बाद मुर्शिदाबाद के कई हिंदू परिवारों ने शरण ली है. मजूमदार ने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और बाद में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए स्थापित एक विशेष नियंत्रण रूम का दौरा किया. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत पर पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *