स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?
नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पहली पारी में पाकिस्तान टीम 330 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच का पहला दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 259 रन बना लिए थे। हालांकि, पाकिस्तान की पहली पारी में एक ऐसी चीज भी हुई, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक को ऐसा जीवनदान मिला, जो सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है।
स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी बोल्ड नहीं हुए
दरअसल, पाकिस्तान की पारी का छठा ओवर साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल्ला शफीक स्ट्राइक पर थे। इस गेंद पर शफीक बाल-बाल बचे। गेंद उनको बीट करते हुए स्टंप्स पर लगी। लेकिन, बेल्स नहीं गिरी। ऐसे में वह बच गए। बेल्स गिरती तो ही अब्दुल्ला को बोल्ड माना जाता। यह ही क्रिकेट का नियम है, यहां पर किसी तरह की कोई चीटिंग पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा नहीं की गई। इसका फायदा शफीक ने उठाया और अर्धशतक जड़ दिया। पाकिस्तानी ओपनर 146 बॉल में 4 चौके की मदद से 57 रन बनाए
शान मसूद ने खेली कप्तानी पारी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे मैच में भी कमाल किया है। शान मसूद ने 176 बॉल में 87 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सऊद शकील ने भी 66 रन की पारी खेली।